मुंबई दि.11 – राज्य विधान मंडल के 21 विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल आज 11 अप्रैल को जापान के अध्ययन दौरे पर रवाना हुआ. जिसमें भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा ऐसे सर्वदलिय विधायकों का समावेश किया गया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, विधान मंडल द्बारा इस संदर्भ में एक सूची तैयार की गई है. जिसमें शिंदे गुट व ठाकरे गुट के विधायकों का उल्लेख शिवसेना विधायक के तौर पर किया गया है. इसके चलते जापान दौरे पर ये विधायक अलग-अलग गुट के तौर पर नहीं, बल्कि एक ही पार्टी के विधायक के तौर पर जाने वाले है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उपाध्यक्ष नरहरी झिरवल, विधान परिषद की उपसभापति निलम गोर्हे के नेतृत्व में जापान जाने वाले इस प्रतिनिधि मंडल में बलवंत वानखडे, माधुरी मिसाल, देवयानी फरान्वे, श्वेता महाले, राजहंस सिंह, रमेश पाटिल, ज्ञानराज चौगुले, किशोर पाटिल, मनीषा कायंदे, बाबासाहब पाटिल, संजय बनसोडे, इंद्रनील नाईक, चेतन तुपे, विक्रम काले, लहु कानडे, संजय जगताप, जयंत आसगावकर व क्षितिज ठाकुर इन विधानसभा व विधान परिषद सदस्यों का समावेश है.