वाहन चुराकर बिक्री करने वाला धरा गया
चोरी के दो दुपहिया वाहन और 1.51 लाख रुपए के स्पेअर पार्ट हुए बरामद

* स्पेअर पार्ट की बिक्री करने वाले को भी लिया कब्जे में
* क्राइम ब्रांच के दल की कार्रवाई
अमरावती /दि.21– शहर के विभिन्न इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी कर वाहनों के स्पेअर पार्ट अपने साथी की सहायता से बेचने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच की निरीक्षक सीमा दातालकर के नेतृत्व वाले दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इन दोनों आरोपियों से पुलिस ने दो दुपहिया वाहन और 1 लाख 51 हजार रुपए के विभिन्न वाहनों के स्पेअर पार्ट भी जब्त किये है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गवलीपुरा निवासी इर्शाद अहमद शफीउल्ला खान (47) और इर्शाद खान अली खान है.
जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के गितांजली कालोनी निवासी श्रेयश संजय खोडके ने 8 मई को अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीएल-4151 शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के सामने पुल के नीचे खडी की थी. उसे कोई चुराकर ले गया था. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. वरिष्ठों द्वारा किये गये मार्गदर्शन के बाद वाहन चोरी करने वाले आरोपियों का पता लगाने के लिए पेट्रोलिंग जारी रहते क्राइम ब्रांच की निरीक्षक सीमा दातालकर, एएसआई विनय मोहोड, युसुफ सौदागर, हेडकांस्टेबल छोटेलाल यादव, संजय भारसाकले, नईम बेग, आशीष डवले, रणजीत गावंडे, नरेश मोहरील, अमोल मनोहर, निवृत्ति काकड, रामकृष्ण कांगले, रुपेश काले के दल को मिली जानकारी के आधार पर इर्शाद खान अनिस खान को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई, तब उसके पास से श्रेयश बोडखे की दुपहिया और एक अन्य स्प्लेंडर वाहन बरामद हुआ. इर्शाद खान चोरी के वाहनों के स्पेअर पार्ट निकालकर बेचता था. इर्शाद खान का एक और साथी इर्शाद अहमद शफीउल्ला खान भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया. उनके पास से विभिन्न वाहनों के 1 लाख 51 हजार रुपए मूल्य के स्पेअर पार्ट बरामद हुए है. इन आरोपियों से वाहन चोरी की और भी घटनाएं उजागर होने की संभावना व्यक्त की गई है. दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है.