परप्रांतो में एमडी ड्रग्स पहुंचाने वाला एमपी से गिरफ्तार
यवतमाल अपराध शाखा की कार्रवाई

यवतमाल /दि 9– नशे के लिए एमडी ड्रग्स परप्रांतो में पहुंचाने वाले पर यवतमाल अपराध शाखा के दल ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. कलंब से शुरू की गई जांच परप्रांत में ड्रग्स पहुंचाने वाले रैकेट तक पहुंची. पुलिस ने मध्यप्रदेश से इस रैकेट के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से 63 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है.
स्वतंत्र काम करने वाली मादक पदार्थ प्रतिबंधक सेल भी आज तक इस रैकेट के सदस्य पर कार्रवाई नहीं कर पाई. इस रैकेट को यवतमाल अपराध शाखा ने रिकार्ड पर लाया है. गिरफतार किए गए आरोपी का नाम मूल रत्लाम जिले के गौरखेडा निवासी और वर्तमान में मंदसौर जिले के भावगढ़ निवासी अयूब खान उर्फ अली खान हबीब खान (40) है. पुलिस ने उसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा. न्यायालय ने आरोपी को चार दिन पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए है. अब उससे देशभ़र में चलाए जा रहे रैकेट की जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है.
उल्लेखनीय है कि यवतमाल अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक संतोष मनवर व उनके दल द्वारा 28 मार्च को कलंब गांव से पहली कार्रवाई की गई थी. जिसमें नागपुर के बुटीबोरी निवासी अभय राजेंद्र गुप्ता को 26 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित गिरफ्तार किया गया था. उसी के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ड्रग्स नेटवर्क चलाने वाले निर्मल टाऊनशीप नागपुर निवासी इस्तीयाक हुसैन मुश्तफा हुसैन उर्फ इस्तीयाक खातीब को 15 ग्राम एमडी ड्रग्स व 9 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसका भी पुलिस रिमांड लेकर परप्रांतीय रैकेट का पता लगाया. मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा पर राष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स की तस्करी होने की जानकारी पुलिस को मिली.
* बडे नेटवर्क की संभावना
यवतमाल अपराध शआखा द्वारा की गई कार्रवाई में एमडी ड्रग्स व चरस मिलाकर कुल 112.66 ग्राम ड्रग्स जब्त किया गया. यह माल 8 लाख 11 हजार 300 रुपए का है. जांच में बडे नेटवर्क के उजागर होने की संभावना है. यह ड्रग्स कहां बनाया जाता है और कौन से राज्य में पहुंचाया जाता है.इस बाबत यवतमाल अपराध शाखा जांच कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर अधीक्षक पियुष जगताप, अपराध शाखा के सतीश चवरे के मार्गदर्शन में संतोष मनवर, जमादार योगेश गटलेवार, अजर डोले, विनोद राठोड, प्रशांत हेडाऊ, नीलेश राठोड, रितुराज मेडवे, आकाश सहारे, उपनिरीक्षक महेंद्र सालवे , जमादार मंगेशढबाले ने की.