गोंदिया में पुलिस जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
आत्महत्या का कारण पता नहीं
गोंदिया /दि. 17– गोंदिया जिले से एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिस कर्मचारी ने अपने हाथों से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक जवान का नाम तेजराम कोरोटी है. गोंदिया के नवेगांव बांध थाना क्षेत्र के धाबेपवनी एओपी में यह घटना घटित हुई. पुलिस जवान द्वारा यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया यह कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक गोंदिया जिले में नक्सलग्रस्त क्षेत्र में नक्सलवादियों पर ध्यान रखने के लिए बडी संख्या में एओपी का निर्माण किया गया है. स्थानीय धाबेपवनी एओपी सेंटर में कार्यरत रहे जमादार तेजराम कोरोटी ने अपने पास रही बंदूक से खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली. इस जवान द्वारा आत्महत्या क्यों की गई यह पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है. इस जवान का तिरोडा थाने में तबादला होने से उसने यह कदम उठाया रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है. इस दौरान मुंबई के भिवंडी क्षेत्र में रहनेवाले एक 40 वर्षीय रिक्शा चालक ने भी आत्महत्या की रहने की घटना उजागर हुई है. मृतक का नाम फैजान शाह मो. मोमीन है. उसे मुलव्याध की तकलीफ रहने की चर्चा है.