क्रिप्टो करंसी में निजी कर्मचारी के साथ 26 लाख रुपए की ठगी

अमरावती/दि.3– क्रिप्टो करंसी में भरपूर मुनाफे का प्रलोभन देकर एक निजी कर्मचारी को 25 लाख 69 हजार 542 रुपए से ठगा गया. 2 फरवरी से 10 मई 2024 के दौरान जालसाजी का यह मामला घटित हुआ. परतवाडा पुलिस ने नचिकेत देशपांडे (34) की शिकायत पर 1 मार्च को अज्ञात के खिलाफ जालसाजी की मामला दर्ज किया है.
अज्ञात आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ इंस्टाग्राम व टेलिग्राम पर संपर्क किया. उस पर विश्वास रखते हुए शिकायतकर्ता नचिकेत ने ओके एक्स बीट गेट नामक प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर क्रिप्टो करंसी खरीदी की. पश्चात अज्ञात साइबर अपराधि ने उसे अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर निवेश की रकम खुद के वॉलेट एड्रेस पर ट्रांसफर की. इस ऑनलाइन व्यवहार में उसके साथ 25 लाख 69 हजार 542 रुपए की जालसाजी की गई. 10 माह बाद परतवाडा पुलिस ने शिकायत दर्ज की. मामले की जांच ग्रामीण साइबर पुलिस करने वाली है.