अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान के तहत ‘हर घर तिरंगा’ रैली निकाली गई

अमरावती/दि.15– दिनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान के जरिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंग रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के उद्घाटन अवसर पर पश्चिम जोन क्रमांक 5 के सहायक आयुक्त विवेक देशमुख, क्षेत्रीय अधिकारी विजय भातकुलकर, वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक राजेश राठोड व अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस मौके पर सभी वस्ती स्तर संघ व बचत समूह की महिला व अनेको ने तिरंगा प्रतिज्ञा ली.
पश्चिम जोन क्रमांक 5 अंतर्गत आनेवाले वस्ती स्तर संघ व बचत समूह की महिला इस रैली के लिए उपस्थित थी. सर्वप्रथम शपथ ली गई और हर घर तिरंगा ऍप पर सेल्फी अपलोड करनेबाबत मार्गदर्शन किया गया. इस मौके पर हर घर तिरंगा नारा दिया गया और जनजागृति की गई. रैली को सफल बनाने के लिए धनंजय शिंदे, एनयूएलएम विभाग की व्यवस्थापक मयुरी दुचक्के तथा भाजीबाजार जोन क्रमांक 5 अंतर्गत आनेवाले सभी समुदाय संगठक दिगंबर तायडे, सुषमा किनगांवकर, छाया खंडारे, मनीषा शेंडे, अरुणा मनोहरे, सिंधु भोरगडे ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button