मुंबई का एक जवान हमले में शहीद

जम्मू के उरी में ड्यूटी पर थे तैनात

मुंबई/दि.10-भारत पर पाकिस्तान ने किए हमले में मुंबई के घाटकोपर में रहने वाले एक जवान को शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में वीरगति प्राप्त हुई. शहीद जवान का नाम मुरली नाइक (23) है और वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. पाकिस्तान ने गुरुवार रात से भारत के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए. इस हमले में कुछ नागरिकों और सेना के जवानों की मौत हो गई. घाटकोपर के कामराज नगर के रहने वाले मुरली नाइक पिछले कुछ दिनों से जम्मू जिले के उरी में ड्यूटी पर थे. शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले में वह शहीद हो गए. मुरली नाइक आंध्र प्रदेश से हैं. वह सत्यसाईं जिले के कल्फीटांडा गांव का रहने वाले थे. उन्होंने देवलाली, नासिक में प्रशिक्षण लिया था. इसके बाद वह 2022 में सेना में शामिल हुए. उनकी पहली नियुक्ति असम में हुई थी. उसके बाद जब वह पंजाब में थे तो युद्ध के दौरान उन्हें जम्मू-कश्मीर के उरी में ड्यूटी पर तैनात किया गया था.
* मां के विरोध के बावजूद सेना में शामिल
मुरली नाइक बचपन से ही सेना में शामिल होना चाहते थे. लेकिन इकलौता बेटा होने के कारण उनकी मां चाहती थीं कि वह सेना में शामिल न हों. लेकिन फिर भी वह सेना में शामिल हो गये. वह पिछले कुछ दिनों से पंजाब में ड्यूटी पर थे. पहलगाम हमले के बाद कुछ दिन पहले ही उन्हें जम्मू-कश्मीर भेजा गया था.

Back to top button