बुलढाणामहाराष्ट्र

परीक्षा के महज 12 घंटे पहले विद्यार्थी ने फांसी लगाई

बुलढाणा जिले के नांदूरा शहर की घटना

नांदूरा /दि.12– 12 वीं की परीक्षा शुरु होने के 12 घंटे पूर्व नांदूरा शहर के दुर्गा नगर निवासी कल्पेश हरीश भूतडा (18) नामक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. 10 फरवरी की रात यह घटना उजागर हुई.
मृतक के चाचा राजेश नंदकिशोर भूतडा (52) ने नांदूरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. इसके मुताबिक कल्पेश ने अपने घर में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी की, ऐसा देखा गया. परिवार के सदस्यों के मुताबिक इस खुदकुशी के पीछे किसी पर भी कोई संदेह नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही नांदूरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. कल्पेश 12 वीं का विद्यार्थी था. 11 फरवरी से परीक्षा शुरु होने वाली थी और पहला पेपर अंग्रेजी का था. लेकिन परीक्षा के एक दिन पूर्व ही उसके द्वारा आत्महत्या किये जाने से खलबली मच गई है.

 

Back to top button