महाराष्ट्रयवतमाल

पेपर छुटते ही परीक्षा केंद्र से धरा गया विद्यार्थी

इंस्टा पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना पडा भारी

* संतप्त भीड ने पुलिस थाने का किया घेराव
यवतमाल /दि.14– सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा महापुरुषों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किए जाने का गंभीर मामला गुरुवार 13 फरवरी को उजागर हुआ. जिसकी वजह से भावनाएं आहत होने के चलते संतप्त लोगों ने पुसद शहर पुलिस थाने का घेराव करते हुए संबंधित युवक को गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई. पश्चात कक्षा 12 वीं में पढ रहे विद्यार्थी को पुलिस ने परीक्षा केंद्र से ही अपने कब्जे में लिया. जिसके चलते पुसद शहर में कुछ समय के लिए तनाव वाला वातावरण निर्माण हो गया था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुसद तहसील अंतर्गत काकडदाती गांव के गोविंद नगर परिसर में रहनेवाला राज सतीश खंडारे (19) नामक युवक फिलहाल कवडीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गुणवंतराव देशमुख विद्यालय में कक्षा 12 वीं की परीक्षा दे रहा है. जिसके खिलाफ पूर्व नगरसेवक भारत मधुकर जाधव (51, जाधव ले-आऊट) की शिकायत के आधार पर अपराधिक मामला दर्ज किया गया. भारत जाधव को संदीप चौधरी नामक व्यक्ति ने अपने मोबाइल के जरिए इंस्टाग्राम पर अपलोड राज खंडारे की एक पोस्ट दिखाई जिसमें राज खंडारे ने महापुरुषों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी. जिससे शहर में शाती व व्यवस्था के भंग होकर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा होने की संभावना बन गई थी. ऐसे में राज खंडारे को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर सैकडों संतप्त लोगों की भीड ने पुसद शहर पुलिस थाने का घेराव किया. जिसके बाद पुसद शहर पुलिस ने कक्षा 12 वीं परीक्षा दे रहे राज खंडारे को परीक्षा केंद्र से बाहर आते ही अपनी हिरासत में लिया. मामले की जांच जारी है.

Back to top button