अमरावतीमहाराष्ट्र

बीच सडक पर गिरा घना पेड

राजापेठ से दीपार्चन मार्ग की घटना

अमरावती /दि.23– राजापेठ से दीपार्चन मार्ग पर मंगलवार 22 अप्रैल की शाम 5 बजे के दौरान कडू नीम का घना पेड अचानक बीच सडक पर गिर गया. इस मार्ग पर पूरा दिन आवाजाही रहती है. भाग्यवश किसी पर भी यह पेड नहीं गिरा. लेकिन पेड गिरने स तीन से चार बिजली के खंबे झूक गये और बिजली आपूर्ति खंडित हो गई. पेड बडा रहने से मार्ग का यातायात बंद हो गया था.
दीर्पाचन से मुधोलकर पेठ मार्ग पर मंगलवार की शाम 5 बजे के दौरान अचानक कडू नीम का पेड गिर गया. पेड गिरते ही परिसर में जोरदार आवाज हुई. पेड गिरने के साथ बिजली के पोल भी झूक गये और तार टूटने से परिसर की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई. विशेष यानि पिछले अनेक माह से यह पेड झूका हुआ था. उसे तोडने बाबत महावितरण कंपनी तथा मनपा से परिसर के नागरिकों ने सूचित भी किया था. लेकिन दोनों ही विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप नागरिकों का है. आखिरकार मंगलवार की शाम अचानक यह पेड गिर गया. राजापेठ से अंबादेवी मार्ग पर शाम के समय काफी चहल-पहल रहती है. लेकिन भाग्यवश पेड गिरा, उस समय कोई भी वहां नहीं था. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. देर शाम तक बिजली आपूर्ति शुरु नहीं हुई थी. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.

 

Back to top button