महाराष्ट्र

भाविकों की मिनी बस को ट्रक ने मारी टक्कर

15 कुंभ यात्री घायल

* तुलजापुर- नागपुर हाईवे पर हादसा
वर्धा/ दि. 26– देवदर्शन कर लौट रहे कर्नाटक के श्रध्दालुओं की मिनी बस को तुलजापुर- नागपुर हाईवें के नागठाना चौक में आयशर ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी कि 15 भाविक जख्मी हो गये. मंगलवार सबेरे बजे यह हादसा हुआ. घायलों में अधिकांश लोग हुसनाबाद के निवासी है. प्रयागराज महाकुंभ से यह लोग लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार अनिल डोईजोडे हुसनाबाद अपने 14 रिश्तेदारों के साथ डीडी-01 डब्ल्यू- 9697 मिनी बस से कुंभ मेला गये थे. मेला और अयोध्या के दर्शन कर 23 फरवरी को शाम 5 बजे बीदर लौटने रवाना हुए. मंगलवार 25 फरवरी को तडके नागपुर से यवतमाल की ओर जाते समय वर्धा के पास रिंगरोड पर नागठाना के पास आयशर ट्रक एमएच 11/ एएल- 5014 ने टक्कर मार दी. जिसमें नीलकुमार डोईजोडे (62), हुसनाबाद प्रकाश तडले (58), दिलीप कक्कर (56), मधश्री काले (18), अरूणा कालेकर (72),नीता डोईजोडे (52), प्रीती जयप्राले (40),उषाकिरण रंगडल (56), विजयलक्ष्मी सूर्यान(62),जगदीश फुकाडे (48), नलिनी सातरावे (60), विलास देशमुख (38), लता कुकडे (43) व चालक विलासराव ऐसे 15 लोग घायल हुए हैं. रामनगर पुलिस ने आयशर ट्रक चालक के विरूध्द अपराध दर्ज किया है. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Back to top button