अमरावतीमहाराष्ट्र

कपास से भरे ट्रक को लगी आग

दर्यापुर के सोमानी जिनिंग के पास की घटना

* लाखों रुपए का कपास जलकर राख
अमरावती /दि.25– मंगलवार को सुबह 11 बजे के दौरान दर्यापुर के अकोला रोड स्थित सोमानी जिनिंग के पास कपास से भरे ट्रक को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. इस कारण मार्ग का यातायात बाधित हो गया था. दमकल कर्मियों ने अथक परिश्रम कर इस आग को काबू में कर लिया. लेकिन तब तक संबंधित किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर तहसील के रुस्तमपुर निवासी किसान गणेश रामभाउ लोडम के घर से 70 से 80 क्विंटल कपास भरकर ट्रक दर्यापुर की तरफ निकला. गोडेगांव फाटा के पास ट्रक से धुआ निकलता हुआ चालक रणजीत ढोके को दिखाई दिया. उसने तत्काल सडक किनारे गाडी खडी कर दी. ट्रक में 7 से 8 हमाल थे. घटनास्थल के पास स्थित सोमानी जिनिंग के संचालक राजू सोमानी ने घटना की जानकारी दर्यापुर के दमकलल विभाग को दी. जानकारी मिलते ही अग्निशमन गाडी घटनास्थल आ पहुंची. अथक प्रयासों के बाद आग को काबू में किया गया. लेकिन तब तक कपास जलकर राख हो गया था. साथ ही ट्रक का इंजिन भी जल गया. इस आग से संबंधित किसान का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. घटना के समय मार्ग का यातायात बाधित हो गया था और नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. ट्रक विलास पाटिल टोले का बताया जाता है. दर्यापुर पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरु की है.

Back to top button