सोयाबीन से भरे ट्रक को लगी आग

23 लाख रुपए का नुकसान, अकोला महामार्ग पर हादसा

मूर्तिजापुर /दि.26- गुुरुवार 22 मई की रात मूर्तिजापुर के समीप हुई एक भीषण दुर्घटना में ट्रक को आग लग गई. इस आग को ट्रक में भरा 23 लाख रुपए का सोयाबीन जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक एमएच-18/एए-9643 क्रमांक का ट्रक गुरुवार 22 मई की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. जिसमें 23 लाख रुपए का सोयाबीन जलकर राख हो गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग के दल ने घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू में ले लिया, लेकिन तब तक ट्रक में लदा सोयाबीन जलकर राख हो गया था. पुलिस ने पंचनामा किया है. भाग्यवश इस घटना में कोई जीवितहानि नहीं हुई.

Back to top button