कुष्ठरोग प्रतिबंध व निर्मूलन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ

अमरावती /दि.18– कोठारा लेप्रसी मिशन हॉस्पिटल व सहायक संचालक स्वास्थ सेवा कुष्ठरोग कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठरोग निर्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कोठारा में अधिकारियों व कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. 16 व 17 अप्रैल को कुष्ठरोग संबंधि अपंगत्व प्रशिक्षण विषय को लेकर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था.
इस प्रशिक्षण में कोठारा लेप्रसी मिशन हॉस्पिटल के वैद्यकीय अधीक्षक मिलिंद चव्हाण, आईएलईपी एनएलईपी कंसलटंट सुरेश घोंगडे व अलर्ट इंडिया के अंसारी ने कुष्ठरोग के विविध पहलु व प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर मार्गदर्शन किया. साथ ही इस अवसर पर मरीजों की स्वास्थ जांच व रोगनिदान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. जिसके तहत जिलास्तरीय अवैद्यकीय पर्यवेक्षक दीपक गडलिंग ने प्रशिक्षण का महत्व बताया. इस समय सहायक संचालक डॉ. पूनम मोहोकार ने इस आयोजन हेतु कोठारा लेप्रसी मिशन अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. मिलिंद चव्हाण, पंचानना गोरैन मिलिंद चांदेकर व उनकी टीम के प्रति आभार ज्ञापित किया.