अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नागपुर रेलवे मार्गपर फिर से एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

अमरावती /दि 7- गर्मियों में यात्रियों की भीड को देखते हुे मध्य रेलवे ने यात्रियों की सेवा के लिए फिर से एक विषेष साप्ताहिक ट्रेन शुरू कर दी है. यह ट्रेन भिवंडी से संतरा गाच्छी है. यह नागपुर मार्ग पर गर्मियों में सात फेरी लगाएंगी. ट्रेन क्रमांक 01149 भिवंडी रोड से सांकराईल यह विशेष अनारक्षित साप्ताहिक ट्रेन भिवंडी रोड से 9 से 23 अप्रैल के दौरान हर बुधवार की रात 10.30 बजे छूटेंगी. नागपुर मार्ग पर दौडनेवाली यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे संतरागाच्छी टर्मिनल पहुंचेंगी.
वापसी के यात्रियों के लिए चलनेवाली ट्रेन क्रमांक 01150 यह संतरागाच्छी से भिवंडी रोड यह विशेष अनारक्षित साप्ताहिक ट्रेन संतरागाच्छी से 12 से 26 अप्रैल के दौरान हर शनिवार को रात 9 बजे छबटेंगी और तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे भिवंडी रोड पर पहुंचेगी. इस विषेष ट्रेन को कल्याण, ईगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा, राऊरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खरगपुर स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाएगा. यात्रि?ों द्वारा प्रतिसाद देने के बाद फ़िर से ट्रेन की फेरियों में विस्तार करने की संभावना है.

Back to top button