बुलढाणामहाराष्ट्र

सडक पार कर रही महिला की हादसे में मौत

पिता के सामने बेटी ने तोडा दम

बुलडाणा/दि.6-जिले के चिखली-जालना रोड के पास हरिओम नगर निवासी गीता अनिल सोलंकी (38) नामक महिला की सडक पार करते समय हुए हादसे में मौत हो गई. स्कूटी को बोलेरो ने टक्कर मारने से हुए हादसे में उसकी मौत हो गई.
3 फरवरी की दोपहर 4 बजे के करीब गीता अनिल सोलंकी यह बाजार से अपने पिता की स्कूटी पर पीछे बैठकर उनके चिखली-जालना रोड पर हरीओम नगर स्थित घर जा रही थी. इसी बीच दायीं ओर से घर की ओर जाते समय वह सडक पार कर रही थी, तब पीछे आ रहे अज्ञात फोरविलर ने जोरदार टक्कर मारने से वे नीचे गिर गई. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. नागरिकों ने उन्हें तुरंत छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने पर डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाएं. उनके पश्चात पति, एक पुत्र, पुत्री समेत भरापूरा परिवार है.

Back to top button