अकोलामहाराष्ट्र

युवती पर चाकू से प्राणघातक हमला

परिचय में रहनेवाले युवक ने ही मारा चाकू

अकोला/ दि. 7– आपसी परिचय व कथित प्रेम संबंध में रहनेवाले युवक-युवती साथ ही घूमने फिरने तो निकले. लेकिन इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके चलते युवक ने चाकू निकालकर युवती के पेट मेें घोप दिया. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हमले के बाद मौके से फरार होने की फिराक में रहनेवाले आरोपी युवक को बोरगांव मंजू पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया. पकडे गये युवक का नाम संतोष प्रकाश दिवरे (25, जावला, तह. शेगांव) बताया गया है. यह घटना बोरगांव मंजूर पुलिस थाना क्षेत्र के सोनाला रोड पर घटित हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button