ईट भट्टी की महिला मजदूर की पति ने की हत्या
यवतमाल जिले के कलंब थाना क्षेत्र की घटना

कलंब /दि.27– ईट भट्टी की महिला मजदूर की संदेहास्पद मृत्यु होने की घटना हिवरा दरने ग्राम में बुधवार को सुबह 6 बजे के दौरान उजागर हुई. दो दिन पूर्व महिला के पति से दुघर्टना के कारण पर से विवाद हुआ था. इस कारण पुलिस को संदेह था. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पति ने ही पत्नी की हत्या की. यह बात प्रकाश में आयी. मृतक महिला का नाम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आने वाले चिकतलाई ग्राम निवासी सुंदराबाई रंजीत मारको (28) है. इस प्रकरण में कलंब पुलिस ने मृतक महिला के पति रंजीत मांगीलाल मारको (25) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मारको दम्पति हिवरा दरने ग्राम में सचीन दरने की ईट भट्टी पर पिछले पांच माह से काम पर थे. वहीं पर वे एक कमरे में रहते थे. दो दिन पूर्व दोनोें राशन लाने के लिए हिवरा दरने गांव गये थे. रात 9 बजे लौटते समय दोनों दुपहिहया पर से नीचे गिर पडे और घायल हो गये. दुपहिया से गिरने के कारण पर से मंगलवार 25 मार्च की शाम महिला ने पति से विवाद किया. दोनों में जोरदार झगडा हो गया. इतना ही नहीं, बल्कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट शुरु कर दी. संतप्त हुए पति ने पत्नी को ढकेल दिया, इसमें उसके सिर पर मार लग गया. पश्चात पति गुस्से में कमरे के बाहर आकर सो गया और महिला कमरे में सो गई. सुबह पति ने सुंदराबाई को उठाने का प्रयास किया. लेकिन वह नींद से नहीं उठी. वह बेहोशी की हालत में पडी हुई थी. रात को घटित घटनाक्रम की जानकारी रंजीत मारको ने कलंब पुलिस को दी. पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए कलंब ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. अप्पर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप ने घटनास्थल पर भेंट देकर जांच के निर्देश दिये. पति की शिकायत पर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की. लेकिन यह हत्या रहने का संदेह पुलिस को था. इस कारण पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में थी. पीएम रिपोर्ट आते ही महिला के सिर पर मार लगने से उसकी मृत्यु होने की बात प्रकाश में आयी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.