अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कर्जो तले दबे युवा किसान ने की आत्महत्या

अकोला जिले के शेरवाडी ग्राम की घटना

अकोला/दि.3- जिले में किसानों के आत्महत्या की श्रृंखला रुकने का नाम नहीं ले रही है. मूर्तिजापुर तहसील के शेरवाडी गांव के 32 वर्षीय ुयुवा किसान विवेक बाबाराव ढाकरे कर्जो तले दबे रहते परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पिछल माह में जिले में 6 और केवल मूर्तिजापुर निर्वाचन क्षेत्र में 4 किसानों ने आत्महत्या की है.
विवेक ढाकरे यह 11 एकड पुश्तैनी खेती करता था. इसके पिता का इसके पूर्व ही निधन हुआ था. इस कारण संपूर्ण खेती और घर की जिम्मेदारी उसी पर थी. मां के साथ रहने वाले विवेक ने खेती के लिए कर्ज लिया था. लेकिन वह अदा नहीं कर पाया था. लगातार अतिवृष्टि, बढती महंगाई और कृषि माल को भाव न मिलने से आर्थिक परेशानी में आये विवेक ने घर में ही जहर गटक लिया. उसे तत्काल मूर्तिजापुर के लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत चिंताजनक रहने से उसे अकोला शासकीय अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन उपचार के दौरान 2 अप्रैल को उसने दम तोड दिया. विवेक की मृत्यु के बाद उसकी मां अब अकेली रह गई है. विवेक की तीन बहनें विवाहित है. घर में अब कमाने वाला कोई नहीं है. इस युवा किसान की आत्महत्या के कारण गांव में शोक व्याप्त है. शासन द्वारा आर्थिक सहायता करने की मांग ग्रामवासियों ने की है.

Back to top button