अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वसई में सरेराह युवती की हत्या

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई/दि.18 – वसई में आज सुबह 8 बजे चिंचपाडा परिसर में एक व्यक्ति ने प्रेमिका की सरेराह नृशंस हत्या कर दी. लोहे के पाने से युवती के सिर में वार किये गये. उसने मौका ए वारदात पर ही दम तोड दिया. भयानक हत्या सीसीटीवी में दर्ज हुई है. वह वीडियो वायरल हो जाने से सर्वत्र खलबली मची है.
मृत युवती का नाम आरती यादव (20) है. उसे रोहित यादव ने मार डाला. यादव को पुलिस ने दबोच लिया है. घटनास्थल पर तमाशबीनों का हुजुम उमडा था. किसी ने वीडियो बनाकर समाज माध्यमों पर वायरल कर दिया. सिरफिरे रोहित यादव को वालीव पुलिस ले गई.

Back to top button