महाराष्ट्रयवतमाल

होमगार्ड द्वारा मारपीट किए जाने से युवक की आत्महत्या

यवतमाल/दि.7– होमगार्ड और उसके पिता द्वारा ग्रामवासियों के सामने मारपीट किए जाने से अपमान होने की भावना निर्माण होने पर युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम रासा ग्राम निवासी अक्षय पुरुषोत्तम महल्ले (22) है. कलंब तहसील रासा ग्राम में यह घटना घटित होने के बाद ग्रामवासियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कलंब पुलिस स्टेशन का घेराव किया.
ग्रामवासियों के रोष के बाद पुलिस ने इस प्रकरण में होमगार्ड गणेश महादेव वाघ (30) और उसके पिता महादेव वाघ (55) के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया. अक्षय महल्ले द्वारा गालीगलौच किए जाने के कारण पर से गणेश और उसके पिता ने बुधवार को दोपहर में उसे ग्रामवासियों के सामने बुरी तरह पीटा था. घटना के कुछ समय बाद अक्षय ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश बैसाने ने कलंब थाना पहुंचकर संतप्त नागरिकों को समझाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए.

Back to top button