महाराष्ट्र

बर्थडे मनाकर पबजी खेलते हुए पंप हाऊस में गिरे युवक की मौत

अंबाझरी तालाब की घटना

नागपुर/दि.13– सुबह के दौरान नाश्ता करने के लिए निकले विद्यार्थी की पबजी खेलने के बाद वापस लौटने की धून में मृत्यु हो गई. दुर्भाग्यवश उसके जन्मदिन के दिन ही मृत्यु हुई. अंबाझरी तालाब के पंप हाऊस के होल में गिरने से वह डूब गया. मृतक का नाम जरीपटका निवासी पुलकित राज शहदादपुरी (16) है. उसका 11 जून को जन्मदिन था.
जानकारी के मुताबिक पुलकित परिवार के साथ मध्यरात्री को केक काटने के बाद मंगलवार को तडके 4 बजे के दौरान अपने दोस्त ऋषि प्रेम खेमानी (17) साथ नाश्ता करने के लिए शंकर नगर गया था. नाश्ते की दुकान न खुलने से वे टाईमपास करने के लिए अंबाझरी तालाब के पास पहुंच गए. वहां पंप हाऊस के पास बैठकर दोनों पबजी का मोबाईल गेम खेलने लगे. गेम खेलने के बाद वहां से जब वापस निकले तब पुलकित को पंप हाऊस के पास का 150 फूट गहरा गढ्ढा दिखाई नहीं दिया और वह उसी में गिर गया. पानी में डूबने के कारण ऋषि ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर कुछ युवकों की सहायता से उसे बाहर निकाला और मेयो अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. योगेश शहदादपुरी की शिकायत पर अंबाझरी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Related Articles

Back to top button