
अकोला /दि.3– अकोला शहर के बीचोंबीच बने उड़ानपुल पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुर्ई. तेज गति से जा रहे एक्टिवा सवार युवक का वाहन फिसलने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.हेलमेट न पहनना उसकी मौत का कारण बना.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला संतोष वनवासी, जो शहर में पानीपुरी बेचकर अपना गुजारा करता था. अपनी एक्टिवा से उड़ानपुल से गुजर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक्टिवा की रफ्तार काफी तेज थी. इसी दौरान अचानक संतोष का वाहन से नियंत्रण छूट गया और एक्टिवा अनियंत्रित होकर पुल पर फिसल गई. इस भीषण हादसे में संतोष सीधे सड़क पर जा गिरा. उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं. चोट इतनी घातक थी कि उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही यातायात नियंत्रण शाखा और रामदासपेठ पुलिस स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अकोला के जिला शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भेज दिया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक संतोष वनवासी शहर में पानीपुरी का ठेला लगाता था. इस हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर हेलमेट की अनिवार्यता को रेखांकित किया है. यह न सिर्फ यातायात नियमों का पालन है, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए एक अनिवार्य कवच भी है. रामदासपेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.