महाराष्ट्रवाशिम

पैर फिसलकर बांध में गिरने से युवक की मौत

मालेगांव /दि.4– शहर से सटकर स्थित केली बांध पर शौच के लिए गये 24 वर्षीय युवक की पैर फिसलकर गिरने से पानी में डूबकर मृत्यु होने की घटना मंगलवार 3 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक युवक का नाम जोडगव्हाण निवासी पवन बबन जाधव (24) है.
जानकारी के मुताबिक जोडगव्हाण निवासी सूरज विष्णु जाधव (22) नामक युवक अपने चचेरे भाई पवन जाधव के साथ केली बांध पर गये थे. उस समय सूरज दुपहिया पर बैठकर मोबाइल देख रहा था और पवन बांध की दीवार के नीचे शौच के लिए गया था, तब उसका पैर फिसलने से वह बांध में गिर पडा और डूबकर उसकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने मृतक का शव बाहर निकालकर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button