महाराष्ट्रयवतमाल

यवतमाल जिले में गाज गिरने से युवक की मौत

यवतमाल/दि.15– बारिश से बचने के लिए पेड के नीचे खडे 17 वर्षीय युवक की गाज गिरने से मृत्यु हो गई. यह घटना शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के दौरान जिले के आर्णी तहसील में आनेवाले साखरातांडा शिवार में घटित हुई. मृतक किशोर का नाम भागवत जीवन चव्हाण है.
जानकारी के मुताबिक 10 वीं में उत्तीर्ण होने से भागवत चव्हाण ने 11 वीं कक्षा में प्रवेश लिया था. वह सुबह मजदूरो के साथ रिश्तेदार के खेत में काम के लिए गया था. दोपहर में अचानक वातावरण में बदलाव होकर बिजली की गडगडाहट के साथ बारिश की शुरुआत हो गई. उस समय भागवत व अन्य मजदूर अलग-अलग स्थानो पर जाकर खडे हो गए. भागवत जिस पेड के नीचे खडा था वहां गाज गिरने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. यह बात ध्यान में आते ही मजदूरो ने तत्काल गांव में जानकारी दी. उसे तत्काल ऑटोरिक्शा से सावली सदोबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. हालत गंभीर रहने से डॉक्टरो की सलाह पर यवतमाल रेफर किया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Related Articles

Back to top button