अकोलामहाराष्ट्र

ट्रक और दुपहिया की भिडंत में युवक की मौत

अकोला /दि. 7– अकोट रोड के पोपटखेड से एक किलोमीटर दूरी पर गुरुवार को सुबह 8 बजे के दौरान ट्रक ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पोपटखेड निवासी मो. नाजीम अब्दुल मजीद सौदागर (35) नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था. उसे अकोट के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
मृतक यह पोपटखेड निवासी है. वह किराणा दुकान चलाता था. बेटे के शिक्षण के लिए वह अकोट में रहता था. सुबह अकोट से मोटर साइकिल पर आते समय यह दुर्घटना हुई. गौण खनिज से भरा ट्रक पोपटखेड से अकोट की तरफ जा रहा था. चालक विजय अंगारे ट्रक चला रहा था.

Back to top button