बुलढाणामहाराष्ट्र
विवाह के 15 दिन बाद ही युवक की हादसे में मौत
मेहंदी सूखने से पहले ही नियती ने दिखाया खेल

* भीषण हादसे में 7 युवकों ने तोडा दम
बुलढाणा/दि.2– समिपस्थ देउलगांव राजा तहसील के उंबरखेड में रहने वाले संदीप बुधवत का 15 दिन पहले ही विवाह हुआ था. अभी संदीप के हाथों की मेहंदी भी ठीक से सूखी नहीं थी और शुक्रवार की रात समृद्धि महामार्ग पर संदीप बुधवत एक भीषण हादसे का शिकार हो गया. जिसके चलते नई-नवेली दुल्हन सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा.
जानकारी के मुताबिक समृद्धि एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 351/300 पर मुंबई कॉरिडोअर के निकट शुक्रवार की रात पौने 11 बजे सडक हादसा घटित होने की सूचना जालना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. इस समय तक संदीप बुधवत सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं अनिकेत चव्हाण नामक घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोडा. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.