महाराष्ट्रयवतमाल

शादी के लिए दबाव डालने वाली प्रेमिका की युवक ने की हत्या

महिला के संदेहास्पद मृत्यु का हुआ पर्दाफाश

* आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घाटंजी /दि.24– स्थानीय इस्तारी नगर खापरी के एक मकान में सोमवार को सुबह 9 बजे के दौरान महिला का संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद हुआ था. महिला की मृत्यु किस वजह से हुई, इसका रहस्य उजागर करने की पुलिस के सामने चुनौती थी. पुलिस ने जांच शुरु कर केवल 24 घंटे में यह प्रकरण हत्या का रहने की बात उजागर की. अनैतिक संबंधों के चलते प्रेमी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम कोंडजई निवासी अजय नेवारे (35) है. इस आरोपी ने इस्तारी नगर निवासी प्रीती सचिन डाखरे (28) नामक महिला की हत्या की.
जानकारी के मुताबिक मृतक प्रीति डाखरे नामक महिला के पति की 9 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. वह बेटे अंश के साथ सरला श्रावण मडावी के घर किराये से रहती थी और महावितरण कंपनी कार्यालय में ठेका कर्मी के रुप में काम करती थी. 21 अप्रैल को सुबह महिला का घर में ही शव बरामद हुआ. घर मालकिन सरला मडावी ने इस बाबत परिजनों को जानकारी दी. तब मृतक महिला के पिता, बहन और दामाद घटनास्थल पहुंच गये.

* गर्दन पर पैर रखकर घोटा गला
घाटंजी शहर में मंगलवार की सुबह महिला की हत्या होने की बात उजागर हुई. इस महिला के प्रेम संबंध थे. इसी वजह से यह हत्या होने ेका संदेह घाटंजी पुलिस को था. उन्होंने आरोपी प्रेमी को कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब उसने संपूर्ण घटनाक्रम बताया. प्रेमिका द्वारा शादी के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा था. ऐसे में दूसरी तरफ रिश्ता तय होने से यह संभव नहीं था. इसी कारण सोमवार को सुबह दोनों में विवाद हुआ. घुस्से में प्रेमिका के गले पर पैर रखकर उसका गला दबाने की कबूली आरोपी ने दी, ऐसी जानकारी घाटंजी के थानेदार नीलेश सुरडकर ने दी.
* आरोपी ठेका कर्मी
आरोपी अजय पिछले 7-8 साल से महावितरण कंपनी कार्यालय में ठेका कर्मी के रुप में कार्यरत रहने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर कडी पूछताछ की. तब उसने हत्या की कबूली दी. मामले की जांच घाटंजी पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button