महाराष्ट्र

मजदूर महिला पर युवक ने किया अत्याचार

जान से मारने की धमकी

नागपुर/दि.17- गांव में काम न होने के कारण पति सहित चार माह पहले नागपुर में आयी एक मजदूर महिला पर उसके परिचय के व्यक्ति ने अत्याचार करने की बात सामने आयी है. अनुसूचित जाति प्रवर्ग की इस महिला पर आरोपी ने दो बार अत्याचार किया और किसी को भी कुछ बताने पर जान से े मारने की धमकी दी. यह घटना कपिल नगर थाने की सीमा में घटी. आरोपी का नाम घनश्याम प्रीतिलाल पटले है. संबंधित महिला पूर्व विदर्भ की एक खेडेगांव की निवासी है. वहां उसे काम न होने से पति के साथ चार माह पूर्व नागपुर में आयी थी. पति निजी काम करने लगा व महिला ने मजदूरी करने की श्ाुरूआत की. उसका काम करने के कारण घनश्याम नामक व्यक्ति से परिचय हुआ. 25 जून को उसकी साइट पर पटले पहुंच गया. इस समय काम की जगह पर उसने उससे अत्याचार किया. उसके विरोध करने पर उसने उससे मारपीट की व किसी को कुछ भी बताने पर इसका परिणाम बहुत बुरा होगा. इस बात की धमकी दी. इस बात से परेशान महिला ने पति को जानकारी दी. किंतु काम चला जायेगा. इस भय से दंपत्ति ने शांत रहने का निर्णय लिया. आरोपी पटले की हिम्मत बढ गई. वह घर गया और उसने दोबारा अत्याचार किया. महिला ने पति को बताने पर पटले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएनस) की धारा 64(1)व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति अत्याचार प्रतिबंधक कानून अंतर्गत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button