महाराष्ट्रयवतमाल

दीवार पर सिर पटककर युवक की हत्या

आर्णी /दि.16 – घर की दीवार पर सिर पटककर युवक की हत्या किए जाने की घटना रविवार की रात 8.45 बजे के दौरान स्थानीय दाभडी रोड के संभाजी नगर में घटी. मृतक युवक का नाम आर्णी शहर के संभाजी नगर निवासी केशव टाले (21) है. इस प्रकरण में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक बादल टाले और घर के पास रहने वाले दो युवकों में बकरी बांधने के कारण पर से दोपहर में विवाद हो गया था. रात को परिसर के गणेश मंडल के पास महाप्रसाद का कार्यक्रम शुरु रहते बादल और दोनों युवकों के बीच फिर से उसी बात को लेकर विवाद हो गया. तब दोनों युवक बादल को पकडकर परिसर की गली में ले गए और वहां इन युवकों ने बादल का सिर दीवार पर बार-बार पटका और जमकर मारपीट की. इस घटना में गंभीर रुप से घायल बादल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आर्णी पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने आरोपी आकाश दोडफोडे व कन्हैया वाघमारे नामक युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button