महाराष्ट्रयवतमाल

पत्थर से कूचलकर युवक की हत्या

यवतमाल के वाघापुर परिसर की घटना

यवतमाल /दि.18– शहर में फिर से हत्याकांड का सिलसिला शुरु हो गया है. चार दिन पूर्व यहां के लोहारा औद्योगिक वसाहत में युवक की हत्या कर दी गई थी. सोमवार को तडके लोहारा के पास ही वाघापुर परिसर में एक युवक की पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक का नाम चौसाला रोड स्थित प्रिया रेसीडेंसी निवासी आशीष माणिकराव सोनोने (33) है. इस प्रकरण में पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आशीष यह रविवार की रात वाघापुर में रहने वाले अपने दोस्त के यहां गया था. उस समय उसके साथ एक युवक का विवाद हुआ था. कुछ दोस्तों ने इसमें मध्यस्थी कर इस विवाद को निपटाया था. मध्यरात्रि को 2 बजे के दौरान दो युवकों ने आशीष पर हमला कर दिया और उसकी पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी. उसकी मृत्यु होने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गये. सोमवार को तडके यह घटना उजागर हुई. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश बैसने, लोहारा पुलिस स्टेशन के थानेदार यशोधरा मुनीश्वर व अपराध शाखा का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया. आशीष सोनोने की हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस प्रकरण में दो संदिग्धों को कब्जे में लिया गया है. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. एक सप्ताह के भीतर शहर में हत्या की दूसरी घटना घटित होने से शहर में अपराधिक गतिविधियां फिर बढते रहने की चर्चा है.

Back to top button