महाराष्ट्र
मोबाइल के विवाद पर युवक की हत्या

मुंबई /दि.30– मोबाइल के विवाद पर मलाड पूर्व परिसर में बुधवार की रात फरदीन खान (16) नामक नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई. इस प्रकरण में अमीर साजदा (22) को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी को घटना के बाद दो घंटे में ही गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के मुताबिक धनजीवाडी परिसर के नादमंजिल चाल में यह घटना घटित हुई. आरोपी अमीर यह कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ दिंडोशी सहित वनराई पुलिस थाने में भी मामले दर्ज है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फरदीन और अमीर के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. प्रकरण मारपीट तक पहुंच गया. इस मारपीट में अमीर के नाक पर चोटे आ गई. इस बात से संतप्त होकर उसने फरदीन के छाती पर चाकू घोंप दिया. इसमें फरदीन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. फरदीन के मामा के बेटे सोहेल शेख की शिकायत पर पुलिस ने अमीर को गिरफ्तार कर लिया है.