महाराष्ट्र

खुन्नस से देखने पर युवक की हत्या

पुणे के हडपसर परिसर की घटना

पुणे/दि.२१ – एक-दूसरे की ओर खुन्नस से देखने को लेकर हुए विवाद की वजह से यहां के हडपसर परिसर में अनिकेत घायतडक नामक युवक की कोयते से वार कर हत्या कर दी गई. इस मामले में हडपसर पुलिस ने शुभम नामक युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अनिकेत और शुभम एक ही परिसर के निवासी है और दोनोें के बीच काफी पहले से लेकर किसी बात के चलते विवाद चल रहा था. इससे पहले अनिकेत के खिलाफ मुंढवा पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज हुआ था. शुक्रवार की रात मांजरी ग्राम सेवक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में अनिकेत व शुभम के बीच एक-दूसरे की ओर खुन्नस के साथ देखने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद शुभम और उसके चार से पांच साथियों ने अनिकेत पर कोयते से सपासप वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही हडपसर पुलिस स्टेशन का दल तुरंत मौके पर पहुंचा. फिलहाल सभी आरोपी फरार है. जिनकी तलाश की जा रही है.

Back to top button