महाराष्ट्रमुख्य समाचार

विवाह समारोह में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

पुराने विवाद के चलते हुआ हत्याकांड

भंडारा/दि.13- यहां के डॉ. आंबेडकर नगर परिषद हॉल में बीती रात आयोजीत विवाह समारोह में उस समय हडकंप मच गया, जब पुराने विवाद के चलते विवाह समारोह में शामिल दो लोेग आपस में भिड गये और इस दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त मैदू पाटील के तौर पर की गई है. वहीं उसे मौत के घाट उतारनेवाले उमेश सोनकुसरे नामक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उमेश सोनकुसरे के फरार साथियों की फिलहाल तलाश जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक उमेश सोनकुसरे व मैदू पाटील के बीच विगत कई दिनों से किसी बात को लेकर रंजीश चल रही थी और कल इन दोनों का मित्र रहनेवाले युवक का विवाह समारोह नगर परिषद हॉल में आयोजीत था. ऐसे में दोनों ही लगभग एक ही समय पर विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे और वहां पर एक-दूसरे को देखते ही दोनों का माथा भडक गया. जिसके बाद दोनों विवाह समारोह में ही एक-दूसरे से भिड गये. इसी दौरान उमेश सोनकुसरे ने अपनी जेब से तेज धारदार चाकू निकालकर मैदू पाटील पर सपासप वार करते हुए उसे जगह पर ही मौत के घाट उतार दिया. इस समय उमेश सोनकुसरे के साथ उसके कुछ मित्र भी इस हत्याकांड में शामिल थे तथा सभी आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तुरंत ही मौके से फरार हो गये. जिनमें से पुलिस ने कुछ ही समय के भीतर मुख्य आरोपी उमेश सोनकुसरे को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Back to top button