पत्नी को लाने गए लोणार के युवक की पालघर में हत्या
मोबाइल और पैसे न देने पर कुख्यातो ने उतारा मौत के घाट
बुलढाणा/दि. 3 – पत्नी को ससुराल से लाने गए लोणार (जिला बुलढाणा) के युवक की पालघर शहर में निर्मम हत्या कर दी गई. केवल मोबाइल और पैसे न देने के कारण दो कुख्यातो ने इस युवक को मौत के घाट उतार दिया, ऐसा जांच में उज़ागर हुआ. इस कारण पालघर सहित लोणार में खलबली मच गई है. मृतक युवक का नाम महादेव घुगे (30) है. यह घटना गुरुवार की रात 1 बजे घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक येवती ग्राम निवासी महादेव घुगे का दो माह पूर्व ही पालघर के खानपाडा परिसर में रहनेवाली एक युवती से विवाह हुआ था. विवाह के बाद पत्नी की तबियत बिगडने से वह कुछ दिनों के लिए मायके गई थी. उसे वापस लाने के लिए महादेव नववर्ष में ससुराल पहुंचा था. रात को खाना खाने के बाद महादेव ने अपने सास-ससुर को बाहर घूमकर आने की बात कही. महादेव घूमता हुआ शहर के हुतात्मा स्मारक परिसर में पहुंचा. वहां पहले से ही उपस्थित अनिस खान (25) और राजू वाघारी (23) नामक बदमाशो ने महादेव को फटकारा. दोनों ने महादेव को चाकू का भय दिखाते हुए पास के पैसे और मोबाइल मांगे. महादेव द्वारा इंकार करने पर दोनों ने महादेव के साथ विवाद किया और संतप्त होकर दोनों आरोपियों ने चाकू से सपासप वार कर महादेव को गंभीर रुप से घायल कर दिया. जख्मी हालत में महादेव किसी तरह पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस ने उसे पहले पालघर में भर्ती किया. लेकिन उसकी हालत गंभीर रहने से उसे सिल्वासा के अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां गुरुवार 2 जनवरी की रात महादेव की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में पालघर पुलिस ने अनिस खान और राजू वाघारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजू वाघारी को हुतात्मा स्तंभ परिसर से तथा घटनास्थल से फरार हुए अनिस खान को भोईसर के गांधीपाडा से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी कुख्यात अपराधी है. उनके खिलाफ इसके पूर्व भी अनेक गंभीर अपराध दर्ज है. पुलिस उपअधीक्षक सतीश धाराशिवकर, पालघर के थानेदार अनंत पराड ने यह जानकारी दी.