
यवतमाल/दि.6– राज्य में जीबीएस बीमारी के कारण स्वास्थ्य यंत्रणा सतर्क है. ऐसे में यवतमाल जिले में जीबीएस का पहला मरीज मारेगांव में मिलने से खलबली मच गई है. फिलहाल इस मरीज पर वर्धा जिले के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है.
पिछले कुछ दिनों से गुलेन बेरी सिंड्रोम अथवा जीबीएस बीमारी ने राज्य में आतंक मचा रखा है. ऐसे में मारेगांव शहर का 33 वर्षीय युवक इस बीमारी की चपेट में रहने की बात प्रकाश में आयी है. इस बाबत तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना देठे से संपर्क करने पर उन्होंने इस बात की पुष्टि की. परिसर के इंदिरा ग्राम, धरमपोड, रामपुर, जैसे शत-प्रतिशत आदिवासी क्षेत्र में कुछ दिनों से चिकनगुनिया के प्रकोप से ग्रामवासी त्रस्त है. बदनदर्द और बुखार के मरीज बडी संख्या में पाये जा रहे है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने सर्वेक्षण कर रक्त के नमुने जांच के लिए भेजने की मांग की है. इंदिरा ग्राम, धरमपोड, रामपुर में पिछले एक पखवाडे से अचानक बदनदर्द, बुखार के मरीज पाये जा रहे है. घर के एक सदस्य को यह बीमारी हुई कि, तत्काल दूसरे दिन घर के दूसरे सदस्यों को यह बीमारी हो रही है. ऐसे मरीज कुंभा, मारेगांव में हर दिन उपचार के लिए आ रहे है.