अकोलामहाराष्ट्र

पारिवारिक विवाद में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

हालत चिंताजनक

अकोला/दि.3-शहर के जूना शहर परिसर स्थित पोला चौक इलाके में शुक्रवार 2 मई की देर रात एक पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. चाय पीने के बहाने बुलाकर दो भाइयों और भाभी ने मिलकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज अकोला के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, सोनटके प्लॉट निवासी शेख नाजिम शेख खालिक का अपने भाइयों और भाभी के साथ पिछले करीब चार महीने से अनबन चल रही थी, जिसके कारण वह उनसे अलग रह रहा था. पीड़ित शेख नाजिम ने बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे उसके दो भाइयों और भाभी ने उसे चाय पीने के बहाने अपने घर बुलाया. जब वह वहां पहुंचा, तो उन्होंने बिना किसी उकसावे के अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में शेख नाजिम की पीठ और सीने पर चाकू के गहरे घाव लगे हैं, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे तुरंत अकोला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही जूना शहर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल शेख नाजिम का बयान दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Back to top button