बुलढाणामहाराष्ट्र

प्रेम प्रकरण के चलते मलकापुर में युवक की हत्या

युवती के भाई का घटना में समावेश रहने का पुलिस को अनुमान

बुलढाणा /दि.18– बुलढाणा जिले के मलकापुर में कथित प्रेम प्रकरण के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना में युवती के भाई का समावेश रहने का पुलिस को अनुमान है. मृतक युवक का नाम बेलाड ग्राम निवासी प्रवीण अजाबराव संबारे (27) है.
मृतक के भाई सचीन संबारे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मलकापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक प्रवीण संबारे यह शराब पीकर बेहोशी की हालत में पडे रहने की जानकारी उसके एक दोस्त ने प्रवीण के भाई को फोन पर दी. मिली जानकारी के आधार पर प्रवीण का भाई सचिन यह मलकापुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पीछे पहुंचा. वहां उसे प्रवीण बेहोशी की हालत में दिखाई दिया. उसे मलकापुर के निजी अस्पताल ले जाया गया. पश्चात उपजिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित किया.

* हत्यारे ने ही किया फोन
प्रवीण संबारे की मृत्यु के बाद सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर अंत्येष्टि की गई. पश्चात प्रवीण के भाई सचिन ने मोबाइल पर आये कॉल की रिकॉर्डिंग बार-बार सुनी. घटना वाले दिन प्रवीण के साथ जो दोस्त था, जिसने फोन कर प्रवीण बेहोश अवस्था में रहने की जानकारी दी थी, उसी पर प्रवीण के परिजनों को संदेह हुआ. परिवार के सदस्य तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंचे और प्रवीण की हत्या होने का संदेह व्यक्त किया. पुलिस ने वैभव गोपाल सोनार (21) को पूछताछ के लिए कब्जे में लिया. पहले उसने टालमटोल जवाब दिये, लेकिन उसने प्रवीण की हत्या की कबूली दी और उसका कारण भी बताया. मृतक प्रवीण यह वैभव की बहन के साथ प्यार करता था. इस कारण वैभव का परिवार परेशान था. प्रवीण के कृत्य से परेशान होकर उसका गेम करने का विचार वैभव के दिमाग में था. पुलिस ने वैभव सोनार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

Back to top button