मामूली कारण पर से युवक की हत्या

यवतमाल /दि.11– मामूली कारण पर से एक 27 वर्षीय युवक की तीष्ण हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. यह घटना शहर के लोहारा एमआईडीसी परिसर में रविवार को घटित हुई. सोमवार को सुबह यह घटना उजागर हुई. मृतक युवक का नाम विनोद शंकर शिपलेकर है. इस प्रकरण में दो संदिग्धों को पुलिस ने कब्जे में लिया है.
शहर के उद्योग नगर परिसर में रहने वाला विनोद शिपलेकर नामक युवक हमाली कर अपना पेट भरता था. उसके भोजन की व्यवस्था घर से कुछ दूरी पर रहने वाली बहन करती थी. ऐसे में रविवार की रात खाना खाकर वह घर जा रहा था. उस समय दो युवकों ने विनोद से मामूली कारण पर से विवाद किया. पश्चात गुस्से में इन दोनों ने विनोद पर तीष्ण हथियार से हमला कर दिया. घटना के बाद हमलावर वहां से भाग गये. अधिक रक्तस्त्राव होने से विनोद की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. खून से लथपथ पडा शव सोमवार को सुबह परिसर के नागरिकों को दिखाई दिया. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. थानेदार मुनेश्वर के नेतृत्व में पुलिस के दल ने दो संदिग्धों को कब्जे में लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.