राज्य में 14 लाख 90 हजार 545 विद्यार्थियों के आधार कार्ड अवैध
3 लाख 8 हजार 811 विद्यार्थियों के पास आधार ही नहीं
मुंबई दि.18 – इन दिनों देश में आधार कार्ड को अपनी पहचान दर्शाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है. साथ ही सभी सरकारी व निजी कंपनियों में आधार कार्ड को मुख्य दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया जाता है. लेकिन उसी आधार कार्ड को लेकर राज्य से एक बेहद सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. राज्य में कुल 2 करोड 11 लाख 44 हजार 467 छात्र-छात्राएं है. जिसमें 1 करोड 93 लाख 54 हजार 111 आधार कार्ड वैध है. वहीं 14 लाख 99 हजार 545 विद्यार्थियों के आधार कार्ड अवैध पाए गए है. इसके अलावा 3 लाख 8 हजार 811 विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड ही नहीं है.
उल्लेखनीय है कि, कल सोमवार 17 जुलाई से राज्य विधान मंडल का पावसकालीन सत्र शुरु हुआ है. जिसमें उपरोक्त जानकारी देते हुए राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि, यद्यपि राज्य में लगभग 15 लाख विद्यार्थियों के आधार कार्ड अवैध पाए गए है. लेकिन इसके बावजूद किसी भी विद्यार्थी को सरकारी योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा. बल्कि राज्य के सभी विद्यार्थियों को आधार कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे.