अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोणार परिसर में प्रवेश हेतु आधार कार्ड अनिवार्य

अप्रिय घटनाओं के कारण पाबंदियां

* टूरिस्ट का होगा अलग से पंजीयन
लोणार/दि.8 – विश्व प्रसिद्ध लोणार झील परिसर के घने जंगल में अप्रिय घटनाओं को टालने पुलिस, वनविभाग और भारतीय पुरातत्व विभाग ने कडे कदम उठाये हैं. अब लोणार परिसर में कदम रखने वाले पर्यटकों को आधार कार्ड साथ रखना आवश्यक है. आधार की झेरॉक्स देने पर भी पर्यटन स्थल पर प्रवेश मिलेगा, यहां आने वाले प्रत्येक पर्यटक का पंजीयन होगा.
* परभणी के युवक का खून
हाल ही में परभणी के सेलू तहसील निवासी अर्जुन रोडगे का लोणार झील के गहन जंगल में गत 2 अगस्त को मर्डर उजागर हुआ. इसके पहले भी कई अप्रिय घटनाएं इस जंगल परिसर में हो चुकी है. मर्डर की घटना को ध्यान में रखकर थानेदार निमिष मेहत्रे ने वन और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की थाने में बैठक आहूत की. उसमें नाना प्रकार के निर्णय किये गये. यह भी तय किया गया कि, कोई बगैर आधार कार्ड के जाने का प्रयत्न करें, तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाये. उसी प्रकार जंगल में गये व्यक्ति के लौटने की पुष्टि की जाये. इसके लिए व्यक्ति को लौटते समय उसे दिया गया टोकन जमा कराने के निर्देश का निर्णय बैठक में किया गया.

Related Articles

Back to top button