अमरावतीमहाराष्ट्र

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मोर्चा

सैकडों युवा हुए शामिल

* धामणगांव में दोपहर तक स्वयंस्फूर्त बंद
धामणगांव रेलवे/दि.10-बांग्लादेश में रहने वाले हिंदु ओर संतों पर वहां की सरकार अत्याचार कर रही है. बांग्लादेश में हिंदू पूरी तरह असुरक्षित हुए है. वहां की माताओं व बहनों पर अत्याचार दिनदहाडे करने का काम बांग्लादेश के लोग कर रहे है. असुरक्षित हिंदुओं को सुरक्षा दी जाए, इस मांग को लेकर तथा बांग्लादेश का कडा निषेध करने के लिए आज धामणगांव रेलवे में युवाओं ने आक्रोश रैली निकाली.
सकल हिंदू समाज, बजरंग दल व राष्ट्रीय गोरक्षा मंच के सैकडों कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए. छत्रपति शिवाजी चौक से मुख्य बाजार लाइन, गांधी चौक, अमर शहीद भगतसिंग चौक मार्ग से भ्रमण करते हुए रैली तहसील कार्यालय पहुंची. इस समय धामणगांव इस्कॉन के प्रमुख दिनेश बुधलानी व राष्ट्रीय विचार मंच के जिला प्रमुख प्रशांत मून ने तहसीलदार को निषेध का ज्ञापन सौंपा. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढने से सकल हिंद समाज ने सभी घटनाओं का निषेध करते हुए भव्य मोर्चा निकाला. बांगलादेश में वर्तमान में सत्ता में आए मोहम्मद युनूस को शांतता का नोबेल पुरस्कार भी मिला है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए युनूस का शांतता नोबेल पुरस्कार वापस लिया जाए, यह मांग भी इस समय की गई.
* दोपहर तक प्रतिष्ठान व दुकानें बंद
सकल हिंदू समाज द्वारा किए गए अनुरोध पर धामणगांव के समस्त व्यापारियों ने मंगलवार की सुबह से दोपहर तक स्व-ईच्छा से वअपने प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रखते हुए निषेध व्यक्त किया. सकल हिंदू समाज की अपील को मान देते हुए समस्त धामणगांव वासियों ने शत-प्रतिशत दुकानें बंद रखने पर इस समय सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों का आभार व्यक्त किया.

Back to top button