महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में 500 स्थानों पर खुलेगा ‘आपला दवाखाना’

सीएम शिंदे के जन्मदिवस पर सामने आयी ‘गुड न्यूज’

मुंबई/दि.9 – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिवस अवसर पर आज राज्य में 366 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ ही 1800 शालाओं में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच करते हुए जागरुक पालक सुदृढ बालक अभियान चलाया गया. साथ ही पहली बार एक ही दिन के दौरान आयोजित स्वास्थ्य महायज्ञ को मिली सफलता के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे आपला दवाखाना योजना के विस्तार की घोषणा की. जिसके तहत राज्य में 500 स्थानों पर आपला दवाखाना खोले जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग के जरिए आयोजित किएगए विविध स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों ऑनलाइन तरीके से हुआ. इस अवसर पर उपरोक्त घोषणा करने के साथ ही सीएम शिंदे ने कहा कि, शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के विचारों पर चलते हुए उनकी सरकार काम कर रही है और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत की संकल्पना के चलते समूचे राज्य में स्वास्थ्य संबंधी विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. जिसके तहत जल्द ही राज्य में 500 स्थानों पर आपला दवाखाना का शुभारंभ होगा. साथ ही राज्य के सभी जिला-उपजिला, ग्रामीण व स्त्री अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अद्यावत किया जाएगा.

 

Back to top button