
अमरावती/दि.10– श्री रक्षा नवदुर्गा महोत्सव मंडल मोची गल्ली अमरावती में माताजी की भव्य दिव्य आरती किन्नर अखाड़े की महंत सनातन धर्म उपासक आम्रपाली एवम उनके शिष्यों द्वारा की गई. आम्रपाली जी ने मूर्ति की बनावट साज श्रृंगार एवम सजावट की तारीफ की मंडल के कार्यकर्ताओं को सराहा. भूतपूर्व राज्य मंत्री जगदीश गुप्ता, प्रशांत महाजन, विजय खंडेलवाल, कैलाश लड्ढा, गजु आजने, विट्ठल कंचनपुरे आदि ने दर्शन का लाभ लिया. मंडल की ओर से आम्रपाली एवम जगदीश गुप्ता का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में अमित मेहरा, रोहित गोयल, संतोष गुप्ता, अशोक भागवत, गजू पतंगराय, प्रकाश मोटवानी, पंडित लखन पंचारिया, बंटी मेहरा, रमेश मेहरा, संजू बायड, कमल दुबे एवम परिसर के नर-नारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुकेश छंगाणी ने किया.