अमरावतीमहाराष्ट्र

आरती ग्रुप ने मनाई बाबा रामदेव की विवाह वर्षगांठ

महिलाओं ने लगाई मेहंदी, गाए गीत

* राजापेठ मंदिर में सुंदर, श्रध्दापूर्ण आयोजन
अमरावती/ दि. 30 राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में सुबह की आरती ग्रुप की ओर से आज बुधवार आखातीज अक्षय तृतीया पर श्री रामदेव जी और नेतल जी की विवाह वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई. बाबा को हल्दी लगाकर गीत गाए गये. आनंद मनाया गया. बडा ही उत्साहपूर्ण एवं श्रध्दा से परिपूर्ण वातावरण बना था.
आरती ग्रुप द्वारा सर्वप्रथम रामदेव जी नेतल दे के फोटो को हार पहनाकर हल्दी और मेहंदी लगाई गई. फिर झाला वारना लेकर भोग लगाकर आरती की गई. इस साथ ही बसेश्वर महाराज की जयंती मनाई गयी. आरती ग्रुप के वीरेंद्र शर्मा, अजय राठी, मदन पवार, मधुसूदन डागा, संतोष राठी, आतिश भंडारी, संजय गांधी, जयंता जाजू , पंकज खंडेलवाल, दर्शन गांधी, गोविन्द चांडक, नरेन्द्र जाजू, दीपक गाड़वे, प्रदीप चांडक, संजय भूतडा, नरेन्द्र खंडेलवाल, गिरीश राठी, संतोष शर्मा, शारदा पवार, शीला डागा, रजनी राठी, चंदा भूतडा, हर्षा राठी, संतोष शर्मा, निशा जाजू, प्रियंका खंडेलवाल, उर्मिला गांधी, कंचन चांडक, आरती जाजू, सरिता बलदवा, ज्योति भंडारी, आरुषि भंडारी, शीतल राठी, संगीता खंडेलवाल, मेघा चांडक की उपस्थिति रही.

 

Back to top button