सिल्लोड/दि. 2– शिवसेना शिंदे गट के सिल्लोड के विधायक अब्दुल सत्तार द्बारा नामांकन के साथ आमदनी और संपत्ति के ब्यौरे में जानकारी छिपाने की शिकायत महेश शंकरपेल्ली ने की है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने संभाजीनगर के जिलाधिकारी और सिल्लोड के चुनाव अधिकारी को 24 घंटे में अहवाल पेश करने कहा है. प्रशासन के अहवाल पर संपूर्ण मराठवाडा की निगाहें टिकी है. अब्दुल सत्तार के विरूध्द शपथपत्रों में धमकी और संभ्रम करनेवाली जानकारी देने का आरोप शिकायत में किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि शंकरपेल्ली ने 16 मुद्दों में आयोग के पास शिकायत दी. सिल्लोड-सोयगांव विधानसभा क्षेत्र में अब्दुल सत्तार ने धनुष्यबाण की उम्मीदवारी दायर की है. शंकरपेल्ली और डॉ. अभिषेक हरिदास ने शिकायत में आरोप लगाया कि अब्दुल सत्तार ने मालमत्ता, फोर व्हीलर्स और जेवरात के बारे में शपथ पत्र में गलत जानकारी दी है. अब प्रशासन के जवाब पर सत्तार की उम्मीदवारी टिकने की बातें कही जा रही है.