राष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा के लिए अभिराज शिरभाते का चयन
अभिराज के चयन से अमरावती का नाम रोशन हुआ
अमरावती/दि.28-पटना (बिहार) में होनेवाली आंतर शालेय राष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा के लिए पोदार इंटरनेशनल शाला के विद्यार्थी अभिराज प्रफुल्ल शिरभाते का चयन हुआ है तथा वह महाराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा. अभिराज के चयन से अमरावती के सम्मान में वृध्दि हुई है तथा इस चयन के लिए अभिराज का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. 14 वर्ष के भीतर गुट में आंतर शालेय क्रिकेट स्पर्धा मेें जिला व विभाग स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बैट्समैन अभिराज शिरभाते ने राज्यस्तरीय स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उसके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उसकी इस चयन परीक्षा के लिए चयन किया गया था.
वर्धा जिले के हिंगणघाट में संपन्न चयन परीक्षा मेें अभिराज ने शानदार बैटिंग करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था. चयनकर्ताओं ने अभिराज की बैटिंग शैली की सराहना करते हुए महाराष्ट्र की टीम में उसका समावेश किया. े बिहार राज्य के पटना में होनेवाली आंतर शालेय राष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा में वह महाराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा.
अभिराज शिरभाते ने संत गजानन क्रिकेट अकादमी का विद्यार्थी है तथा वह संदीप गावंडे , नीलेश धर्माले के प्रशिक्षण में नियमित अभ्यास करता है. अभिराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्राचार्या मनीषा संगर, प्रा. डॉ. विनोद कपिले, दादाजी प्रभाकर शिरभाते, दादी वंदना सहित विठ्ठल कपिले, रजनी कपिले तथा अपने प्रशिक्षकों को दिया है. यह सराहनीय सफलता मिलने के बदले अभिराज का सारिका रवाले, संजय रवाले, स्मिता लोखंडे, नीलेश लोखंडे (अमेरिा), अनवी रवाले, जान्हवी रवाले, पृथ्वीराज लोखंडे, सहयेाग फाउंडेशन के अध्यक्ष अमोल चवणे, सचिव मंगेश तायडे, संगठक संजय बनारसे ने अभिनंदन किया है.