महाराष्ट्रवाशिम

मामूली बात पर गालीगलौज, अपराध दर्ज

वाशिम /दि.9– तहसील के सोनखास में विवाह समारोह दौरान मामूली बात पर दो गुटों मेंं राडा हो गया. जातिवाचक गालियां दिये जाने का आरोप पुलिस को दी शिकायत में किया गया है. पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध एट्रासिटी सहित विविध धाराओं में अपराध दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता गजानन सरकटे ने आरोप लगाया कि, चचेरे भाई की बेटी की शादी में नांच गाना शुरु रहते गांव के ही ओम गोरे, विठ्ठल गोरे, ज्ञानेश्वर डोरले, बालाजी गोर, अविनाश गोरे ने उसे धमकाया. गालीयां बकी. पुलिस ने इस आधार पर अपराध दर्ज किया है.

Back to top button