
* प्रहार के भूतपूर्व पदाधिकारी सहित पांच लोगों पर मामले दर्ज
* अकोला जिले के पातुर थाना क्षेत्र की घटना
अकोला /दि.23– राज्य में रेत माफियाओं की गुंडागर्दी बढती जा रही है. राजस्व व पुलिस विभाग की कार्रवाई का विरोध कर अधिकारियों को धमकाने का सिलसिला शुरु हुआ दिखाई देता है. अकोला जिले के पातुर के नायब तहसीलदार से अश्लील गालीगलौज कर वाहन सहित जलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. नायब तहसीलदार बलीराम चव्हाण को मोबाइल पर कॉल कर यह धमकी दी गई. शासकीय काम में रुकावट लाने के प्रकरण में प्रहार के भूतपूर्व पदाधिकारी अरविंद पाटिल, सचिन निमकाले और तीन अन्यों के खिलाफ पातुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
राज्य में आज भी भारी मात्रा में रेती का अवैध उत्खनन जारी है. राजस्व अधिकारियों को सतर्क रहकर इस अवैध रेती के उत्खनन के प्रकरणों की तरफ गंभीरता से ध्यान देने की सूचना राजस्व विभाग ने दी है. इसके मुताबिक अवैध रेत तस्करी रोकने के लिए राजस्व प्रशासन ने विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई शुरु की है. अवैध रेती माफियाओं की तरफ से कार्रवाई का विरोध करने के साथ ही अधिकारियों को धमकाने के मामले सामने आ रहे है. पातुर में नायब तहसीलदार को अश्लील गालीगलौज कर शासकीय वाहन के साथ जला देने की धमकी रेत माफिया द्वारा दी गई है. नायब तहसीलदार बलिराम चव्हाण ने कुछ दिन पूर्व अरविंद पाटिल के परिचित एक व्यक्ति के अवैध रेती से भरे वाहन पर कार्रवाई की थी. पश्चात अरविंद पाटिल ने नायब तहसीलदार से मोबाइल पर संपर्क कर विवाद किया और अश्लील भाषा में जातिवाचक गालीगलौज की. इस संभाषण की क्लीप सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुई है. नायब तहसीलदार ने इस बाबत पातुर थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.