कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच में गति लाये
मुख्यमंत्री ने दिये राज्य की मनपाओं को निर्देश
हिं.स./दि.३०
मुंबई – राज्य में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की सभी महानगरपालिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच में गति लायी जाए. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कोरोना के संदर्भ में बुलाई गयी मंत्री मंडल की बैठक में मनपाओं को निर्देश दिये. पिछले हफ्ते मुंबई के वार्ड अधिकारियों की बैठक में भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि, इस संकट की घडी में सतर्क रहकर इस संकट का सामना करना चाहिए, ऐसे भी निर्देश दिये थे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, केवल लॉकडाउन करना महत्व का नहीं है. मरीजों की जांच व उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश व उनका क्वारंटाइन करना आवश्यक है और वहीं उनका उपचार तुरंत शुरु करना अतिआवश्यक है. राज्य की सभी महानगरपालिकाओं कोे इस संदर्भ में कडाई से कार्रवाई करनी होगी, ऐसा भी उन्होंने कहा. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि, पीपीई किट और मास्क की आपूर्ति १ सितंबर के बाद बंद किये जाने की बात केंद्र ने की है. केंद्र से मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि, कोरोना काल में मास्क की आपूर्ति शुरु ही रहने दे. ऐसी भी विनती प्रधानमंत्री से की.